देश को खोखला कर रही भाजपा सरकारः धर्मेन्द्र तिवारी

चंदौली ।। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में सदर एसडीएम को पत्रक सौंपा। मांग किया कि सरकार व उद्योगपतियों के गठजोड़ की जांच कराई जाए। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों से सांठ-गांठ कर देश को खोखला करने का काम कर रही है। इससे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई ने देश की जनता को परेशानी में डाल दिया है। खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता की मुश्किलें हर दिन बढ़ रही है। सरकार ने चुनाव के वक्त किए वादों को पूरा करने की बजाय पूंजीपतियों के हक में काम किया है। उन्हें फायदा पहुंचाने का प्रयास सरकार की ओर से लगातार किया जा रहा है। आरोप लगाया कि सरकार ने एलआइसी के पालिसी धारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। वहीं बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के कारण देश के युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है। पेट्रेाल, डीजल, गैस व अन्य खाद्य सामग्रियों का दाम बढ़ने से आम जनता कराह रही है। इस मौके पर डा.नारायण मूर्ति ओझा, तौफिक खान, अनिल श्रीवास्तव, इंद्रजीत मिश्रा,मधु राय आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट