रामनवमी के अवसर पर पुलिस प्रशासन व पदाधिकारीयो की महत्वपूर्ण बैठक

भभुआ कैमूर ।। आज  समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी कैमूर एवं पुलिस अधीक्षक कैमूर के संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी के शुभ अवसर पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा किया गया। जिला पदाधिकारी कैमूर के द्वारा कहा गया है कि रामनवमी का त्यौहार 30/03/2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था, संप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने हेतु विशेष सतर्कता बरतने , निगरानी रखने एवं आवश्यकतानुसार सतर्कतामूलक कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न की जाने वाली विधि व्यवस्था की समस्याओं से बचा जा सके।

रामनवमी त्योहार 2023 के अवसर पर दिनांक 30/03/2023 के पूर्वाहन 6:00 से जुलूस की समाप्ति तक कैमूर जिला अंतर्गत संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंडाधिकारी /प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रखकर विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे, यदि किसी प्रकार की शिथिलता एवं उदासीनता बरती जाती है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। भभुआ नगर गश्ती दल हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति 3 ग्रुपों में की गई है एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत गश्ती दल का प्रतिनियुक्ति करेंगे। 

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल इस महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील त्योहार के अवसर पर पूरी कर्तव्यपरायणता एवं उत्तरदायित्व का परिचय देंगे ताकि यह त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके। अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया का आवासीय कक्ष रहेगा । अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया के नियंत्रण कक्ष का नंबर क्रमश: (06189) 223221 एवं (06187) 295281 है। जिला पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया द्वारा आवश्यकता अनुसार संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जाएगी।  त्योहार 2023 के अवसर पर सिविल सर्जन कैमूर द्वारा सदर अस्पताल भभुआ अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आकस्मिकता के मद्देनजर चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे विषम परिस्थिति के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया एवं सदर अस्पताल भभुआ में एंबुलेंस के साथ चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे दिनांक 30/03/2023 को को चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का राउंड एवं रोस्टर तैयार कर एक प्रति जिला गोपनीय शाखा कैमूर में उपलब्ध कराएंगे ताकि आकस्मिकता पड़ने पर संबंधित चिकित्सकों/चिकित्सा कर्मियों की सेवा आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जा सके।

 कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल भभुआ जुलूस मार्ग में पड़ने वाले विद्युत तारों की मरम्मती कराना तथा आवश्यकता अनुसार विद्युत आपूर्ति बाधित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ/मोहनिया ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ/मोहनिया सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट