दो नाबालिग बच्चों का अपहरण परिसर में दहशत

भिवंडी।।भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 कार्यक्षेत्र अंर्तगत जगहों से नाबालिग बच्चों का अपहरण होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने अपहृत बच्चों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मानसरोवर रोड़, फुलेनगर नंबर -1 के रहने वाले परमेश्वर सुदाम सालवे का सात वर्षीय लड़का ओमकार परमेश्वर सालवे कल सुबह घर के बाहर खेलने के लिए गया था किन्तु देरशाम तक घर वापस नही आया। जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। परमेश्वर सुदाम सालवे ने इसकी शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना परिसीमा के राजीव गांधी नगर, झोपड़पट्टी से अरूण कुमार सामरती गौंड के 10 वर्षीय पुत्र किसन अरूणकुमार गौंड के अज्ञात लोगों ने रात्रि 8 बजे के दरमियान अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच म.पुलिस उप निरीक्षक शिंदे सरनाईक कर रही है। नाबालिग बच्चों के अपहरण से पूरे परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट