चौकीदार के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन

संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता


भभुआ, कैमूर ।। भभुआ जिलें के रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना परिसर में शनिवार को थाना से सेवानिवृत हुए चौकीदार के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। चौकीदार बाबूलाल पासवान को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने फूल मालाओं से अंगवस्त्र देकर देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। सेवानिवृत हुए बाबूलाल पासवान ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान समाज एवं ग्रामीण पुलिस के रुप में हमेशा निष्ठा पूर्वकदायित्वो का निर्वहन किए। आज जो सम्मान मुझे दिया जा रहा है उसे आजीवन याद रखेंगे। वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सेवा में आना-जाना एक प्रक्रिया है। इससे हर व्यक्ति को समय पर गुजरना हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि इनके सेवाकाल में अपने थाना  क्षेत्र के हर छोटी से छोटी गतिविधि पर ध्यान रखते हुए काफी ईमानदारी से अपने सेवाकाल में कार्य किए। वहीं इस विदाई समारोह में थाना के पुलिस सहित ग्रामीण जनता ने चौकीदार को भावभीनी विदाई दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट