मुंडेश्वरी मंदिर के पास 59 नंबर पूल के नीचे लोहे की गुमटी में असमाजिक तत्वों ने लगाया आग फ्रिज समेत लाखो रुपये का सामान जल राख

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


कैमूर ।। भगवानपुर थाना के पहाड़िया पंचायत के मातर गांव के रहने वाले संजीव केवट का मुंडेश्वरी गेट नहर के बगल में 59 नंबर पुर के पास एक लोहे की गुमटी में असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया जहां की जलकर लाखों रुपए का सामान राख हो गया इसकी जानकारी  सुबह में मजदूरी करने जा रहे  लोगों ने जलते हुए देखा तो दुकानदार संजीव केवट को जानकारी दिया जहां संजीव केवट को जानकारी होते ही आनन फानन में दौड कर   मुंडेश्वरी गेट दुकान पर आए जहां गुमटी से धुआं निकल रहा था की किसी तरह लोहे की गुमटी खोले तो सभी समान जलकर राख हो गया था फ्री समेत जनरल स्टोर की सभी समान जले हुए मिला जिसकी जानकारी भगवानपुर थाना को दिया गया इसकी जानकारी मिलते हैं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद मौके का पर पहुंचकर इसकी जानकारी ली जहा  सुबह होते हैं लोगों की भीड़ लग गया लगे भीड़ में लोग तरह तरह की बाते कर रहे थे की मुंडेश्वरी में आमाजिकता और चोरी की घटना तेज हो गया है दश दिन पहले मुंडेश्वरी से खड़े ट्रैक्टर चोरी हो गया और आसानी से चोर लेकर गायब हो गया जिसका आज तक भी पता नहीं लगा यहां पुलिस अपना काम कर रही है और चोर चोरी करके निकल जा रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट