
4लाख75हजार के गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 15, 2023
- 141 views
चंदौली, बबुरी ।। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए गए ,निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर व अनिरुद्ध सिंह के कुशल निर्देश में थानाध्यक्ष बबुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही अभी सूचना शकलन कि कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग व रोकथाम जुर्म जयराम व मादक पदार्थ की बरामदगी के दौरान मुखबीर की खास सूचना पर शनिवार सुबह 7:05 पर पुलिस बल द्वारा दबिश देकर एवं गाजा तस्कर कमलेश खरवार पुत्र लालचंद खरवार निवासी मलेवर थाना नौगढ़ जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया ।जिसके पास से दो प्लास्टिक की बोरियों में 27 किलो 880 ग्राम नाजायज गाजा एक आदत रियल मी की एंड्राइड मोबाइल ₹600 नगद बरामद हुआ ।उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुं0अ 0स0 44 // 2023 धारा 8 // 20 एनडीपीसी एक्ट पंजीकृत कर कार्रवाई किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम बबुरी थाना प्रभारी अमित कुमार, अवधेश नारायण ,अनंत कुमार, राहुल खरवार, कृष्ण कुमार, अनुज वर्मा रहे।
रिपोर्टर