जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल रूट मार्च

चंदौली ।। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कानून भारी पुलिस फोर्स के साथ व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार की दोपहर में जिलाधिकारी निखिल टीका राम वाह पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल मार्च किया गया इस दौरान डीएम ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन के सहयोग के साथ ही नागरिकों का भी सहयोग जरूरी है उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में किसी प्रकार की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी डीएम ने जनपद वासियों से अपील किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी लोग सहयोग करें श्री अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न का हम सभी लोगों का नैतिक दायित्व है इसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए अफवाह की सूचना संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराएं इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह एएफ़पी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट