हार्वेस्टर की चिंगारी से गेंहू की फसल जली

चंदौली, चहनिया ।। बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ स्थित सिवान में हार्वेस्टर की निकली चिंगारी से आग लगने से दो बीघा गेंहू जलकर राख हो गया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया ।

बलुआ के रहने वाले शिवकुमार सिंह दो बिगहा गेंहू की फसल थी । पास ही गुलाब सिंह के खेत मे हार्वेस्टर चल रही थी । जो इनका गेंहू काट चुका था । वापस में हार्वेस्टर की निकली चिंगारी से शिवकुमार सिंह के खड़ी फसल में आग लग गयी । ग्रामीणों के सूचना पर पहुँची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया । अन्यथा और भी लोगो के खेत मे आग लग जाती ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट