
निकाय चुनाव - 12 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Apr 16, 2023
- 215 views
चंदौली ।। नगरीय निकाय चुनाव के छठे दिन सदर तहसील परिसर में नामांकन अस्थल पर काफी गहमागहमी रही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे रविवार को सदर नगर पंचायत की बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवी शरण जायसवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया निर्दल प्रत्याशी विवेक कुमार सिंह संतोष सिंह अमित कुमार यादव व श्याम लाल शास्त्री ने अपना पर्चा दाखिल किया सभासद पद के लिए सदर नगर पंचायत सीट से 12 लोगों ने नामांकन दाखिला किया 4 लोगों ने फार्म खरीदा सैयद राजा नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी अपना दावा प्रस्तुत किया वह दो अन्य निर्दल प्रत्याशियों ने भी पर्चा भरा नगरी निकाय चुनाव को लेकर लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चकिया सैयद राजा मुगलसराय वह चंदौली सदर सीट से प्रत्याशियों की घोषणा की नगर पंचायत चंदौली सदर सीट से ओमप्रकाश सिंह ओपी सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है चकिया से गौरव श्रीवास्तव सैयद राजा से रीता देवी को प्रत्याशी घोषित किया गया है प्रत्याशियों की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों द्वारा अपना दावा प्रस्तुत किया जाएगा
रिपोर्टर