पशु तस्कर तूफानी बिंद को पुलिस ने किया गिरप्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 16, 2023
- 128 views
चन्दौली, बरहनी ।। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह पशु तस्कर मुरलीपुर निवासी तूफानी बिन्द को बहोरा हाल्ट के समीप गिरप्तार कर लिया।गिरप्तार पशु तस्कर को थाने लाकर कागजी कार्रवाई कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।
धीना थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर तूफानी बिन्द बहोरा हाल्ट के समीप भागने के फिराक में है।तत्काल उप निरीक्षक शिवबाबू यादव व हेड कांस्टेबल संजय सिंह ने वांछित अभियुक्त मुरलीपुर निवासी तूफानी बिन्द पुत्र स्वर्गीय जंगी बिन्द को बहोरा हाल्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराधियों व पशु तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत पशु तस्करी के आरोपी तूफानी बिंद को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।पशु तस्कर के ऊपर कन्दवा व धीना थाना में पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है।
रिपोर्टर