देशी ब्लू लाइम शराब के साथ पुलिस ने दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 17, 2023
- 133 views
नुआंव, कैमूर
संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता
सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में ब्लू लाइम शराब के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार। उक्त जानकारी के अनुसार नुआंव पुलिस ने उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के कारीराम गांव के रास्ते से शराब धंधेबाज बराढी गांव के जाने के फिराक में थे, तभी नुआंव पुलिस दिवा गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके क्रम में बड्ढा गांव के मुख्य मार्ग पर कारीराम की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार की तलाशी ली गई, उसी क्रम में कार के पिछले डिग्गी में प्लास्टिक का बोरा में छिपाकर शराब की खेप बरामद कर दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुछताछ के क्रम में पता चला कि नुआंव थाना क्षेत्र के बराढी गांव निवासी दिनेश यादव का पुत्र अंकित यादव एवं देउरिया गांव निवासी स्व. विश्राम यादव के पुत्र विकास यादव के रुप में शराब धंधेबाज का पता चला। उक्त दोनों धंधेबाज नुआंव प्रखंड के गांव से आते हैं, जानकारी के अनुसार नुआंव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर एएसआई बृजमोहन सिंह अपने पुलिस बल के साथ गस्ती के क्रम में ऑल्टो कार से 270 पीस ब्लू लाइम शराब बरामद किया है, जहां दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आगे की कागजी कारवाई पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर