रिवाल्वर व करतूत के साथ दो गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी पालिका प्रशासन पर प्रशासक की नियुक्ति के बाद कुछ माह में चुनाव होने की संभावना कायास लगाऐ जा रहे है। वही पर त्योहारों व रमजान का महिना शुरू है। जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में गस्त बढ़ाने व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिये है। जिसे देखते हुए नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल ने अपने क्षेत्र में पुलिस की गस्त बढ़ा दी। जिसके फलस्वरूप नारपोली पुलिस कर्मियों ने मानकोली नाके के पास घेर कर दो लोगों को रिवाल्वर व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वे लोगों हथियार तस्करी के लिए इसे यहां लेकर आए थे अथवा इस हथियार द्वारा किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस एलर्ट हो गई है।  नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल ने बताया कि नारपोली पुलिस को मुखबीर से गुप्त सूचना मिली थी कि मुंबई नाशिक हाइवे पर दो लोग हथियारों के साथ घूम रहे है।उक्त सूचना के बाद डीसीपी नवनाथ ढवले के मार्गदर्शन में नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शेलार व उनकी पुलिस टीम ने 17 अप्रैल को सुबह साढ़े 9 बजे के करीब नाशिक हाइवे पर मानकोली ओवर ब्रिज के आगे अरुणा क्वारी के सामने से दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर जब तलाशी ली तो उनके पास एक रिवाल्वर व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसकी कीमत एक लाख छह हजार रुपया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम सुनील मंगल डब (43) दिल्ली व कुणाल बाल्मिकी(25)उत्तराखंड है। फिलहाल नारपोली पुलिस ने दोनों आरोपियों पर भारतीय हथियार कायदा कालम 3(25) व महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 37(1),135 के तहत केस दाखिल कर भिवंडी कोर्ट में पेश किया। जिन्हे अदालत ने 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट