एटीएम कार्ड बदल कर खाते से उड़ाया 72 हजार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 18, 2023
- 227 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर के एटीएम सेंटरों में एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर खाते से पैसा उड़ाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।स्थानीय बागे फिरदोस इलाके में स्थित एटीएम केंद्र में कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड चेंज कर खाते से 72 हजार रुपया उड़ने का मामला प्रकाश में आया है।आए दिन होने वाली इस प्रकार की वारदात से जनता में भय व्याप्त है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बाला कंपाउंड में स्थित मुन्ना शेठ की बिल्डिंग में रहने व ड्राइविंग करने वाले कौसर लतीफ खान(47) बागे फिरदोस इलाके के यूनियन बैंक के एटीएम सेंटर में कोटक महिंद्रा बैंक के कार्ड द्वारा एक अप्रैल की शाम चार बजे पैसा निकलने गए थे। कई बार प्रयास करने के बाद भी एटीएम मशीन से पैसा नही निकल रहा था।इसी दरम्यान उनके पीछे खड़ा एक व्यक्ति उनका हेल्प करने के लिए आगे आया और एटीएम कार्ड का नंबर पूछने के बाद पैसा निकालने के लिए उनका एटीएम कार्ड लिया और धोखे से उनका एटीएम कार्ड एक्सचेंज कर उसी बैंक का उन्हें दूसरा कार्ड थमाकर फरार हो गया।जिसके बाद कौसर के खाते से उसने 72 हजार रुपया निकाल लिया।जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। भिवंडी में इस प्रकार की वारदात आए दिन होती रहती है।इससे पहले मनपा मुख्यालय के बगल में स्थित कोणार्क आर्केड बिल्डिंग के नीचे लगे केनरा बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकालने गए इमरान अली अंसारी से रमजान के शुभारंभ के बाद तीन अज्ञात व्यक्ति ने उनके एटीएम कार्ड में हेराफेरी कर खाते से 57 हजार 896 रूपए उड़ा लिया था। सूत्रों का कहना है कि बैंक वालों की मनमानी कारभार,पुलिस की उदासीनता व एटीएम एक्सचेंज गिरोह की सक्रियता से एसी वारदात बढ़ रही है। एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे के बंद होने व सुरक्षा रक्षकों के अभाव में बेखौफ बदमाश इस प्रकार की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे है।जो एटीएम मशीन पर विभिन्न बैंको का बोगस एटीएम लेकर तैनात रहते है और ग्राहक को देखकर अपना शिकार बना लेते है।पुलिस केस तो दर्ज करती है।लेकिन आरोपियों को पकड़ने में असफल साबित हो रही है।
रिपोर्टर