बेकरी में भीषण आग। 

भिवंडी।।शहर के म्हाडा कॉलोनी स्थित आफरीन बेकरी में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है। यह बेकरी झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में होने के कारण आग से नागरिकों में भय व्याप्त है। हलांकि आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी देर में पूरे बेकरी में फैल गई और बेकरी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। बेकरी में गैस सिलेंडर व बॉयलर में जोरदार धमाके से झुग्गी बस्ती इलाके में नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने पर निजामपुरा पुलिस व दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन बेकरी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। नागरिकों ने पिछले महीने इस बेकरी में आग लगने की जानकारी दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट