भिवंडी‌ क्राइम ब्रांच के पुलिस सिपाही ने दो अन्य साथियों की मदद से बेचा जब्त लाखों रूपये का गुटखा

भिवंडी।‌ भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा जब्त किया गया लाखों रूपये का प्रतिबंध गुटखा व पान मसाला को इसी विभाग के एक पुलिस सिपाही अपने दो अन्य साथियों की मदद से बिक्री कर देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी मिलने पर भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट 2 के सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज चंद्रभान केदार ने अपने ही विभाग के पुलिस सिपाही तथा दो अन्य मददगार तीन लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने पुलिस सिपाही सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 406,409,379,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट 2 ने 14 मार्च के पूर्व नाकाबंदी के दरमियान एक ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्रिमियम राज निवास, सुंगधित पान मशाला से लदे ट्रक को जब्त किया था। पुलिस ने इस ट्रक को क्राइम ब्रांच युनिट 2 कार्यालय के सामने पार्क किया था। 14 से 15 मार्च की मध्यरात्रि के दरमियान इस विभाग में पुलिस सिपाही के पद पर कार्यरत जितेन्द्र सुरेश पाटिल अपने अन्य दो साथियों की मदद से ट्रक से गुटखा से भरी सात बोरिया चोरी कर कुल 2,58, 048 रूपये का प्रतिबंध गुटखा की कालाबाजारी करते हुए बिक्री कर दिया है। जिसकी जांच के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने पुलिस सिपाही सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसकी आगे की जांच क्राइम ब्रांच युनिट 2 के पुलिस निरीक्षक अहिरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट