
16 महीने बाद महिला की आत्म हत्या प्रकरण में मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 19, 2023
- 289 views
भिवंडी।। रहनाल गांव के चरणी पाडा में एक महिला को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले के खिलाफ उसके पति की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने 16 महीने बाद मामला दर्ज किया है। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक चरणी पाडा के ओसवाल रेसीडेंसी,बिल्डिंग नंबर -5 में रहने वाले राजेश सोमचंद हरिया ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी पुजा को इसी परिसर में रहने वाले दर्शित नेमचंद्र नगरिया (26) परेशान करता और अपने साथ रहने के लिए कहता था।हलांकि पूजा ने इसका विरोध भी किया। इसके बाद भी वह परेशान कर रहा था। जिससे तंग आकर पूजा ने सीलिंग फैन में ओढ़नी की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुत्रों की माने तो आरोपी दर्शित नेमचंद्र नगरिया ने फेसबुक के माध्यम से पुजा से दोस्ती कर उसके अपने जाल में फंसाया और उससे 90 हजार रूपये भी लिया। इसके पूर्व में भी आरोपी ने कई महिलाओं का शोषण कर उनको आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। शांतिनगर पुलिस थाना में एक महिला को फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर उसे तथा उसकी लकड़ी को लेकर फरार हो चुका है। इस मामले में शांतिनगर पुलिस थाना में आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज है। डी.एस.जी. लाईफ केयर फाउंडेशन संस्थापक दत्ता श्रीरंग गायसमुद्रे ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले व नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को निवेदन पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वही पर मांग पूरी नहीं होने पर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के सामने 26 अप्रेल से बेमुद्दत आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है।
रिपोर्टर