मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा राइटर्स व जुआरी गिरफ्तार 

भिवंडी।। शहर के आंनदनगर में बड़े पैमाने पर मटका जुआर शुरू होने की जानकारी नारपोली पुलिस को मिली थी। इस जानकारी के बाद पुलिस ने मटका जुआर अड्डे पर छापेमारी कार्रवाई कर जुआर की चिट्ठी लिख रहे राइटर्स व जुआरी सहित चार लोगों को जुआ खेलते हुए रगेहाथ गिरफ्तार किया है। वही पर इनके पास से पुलिस ने 1600 रूपये नकद भी बरामद किया।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवदया होटल के पीछे, आनंद नगर में मटका जुआर की चिट्ठी लिखने वाला संतोष भगवती और कल्याण नामक मटका जुआ खेल रहे विजय राजू कांबले, श्रीनिवास यादगिरी बोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सिपाही जनार्दन शिवाजी बंडगर की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मटका जुआर कायदा कलम 12(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट