
शहाबगंज के ठेकेदार ने सोनभद्र के मजदूरों से हरियाणा में कराया कार्य,बिना मजदूरी दिये हुआ फरार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 22, 2023
- 135 views
चंदौली, शहाबगंज ।। सोनभद्र से आये मजदूरों ने पालपुर गांव निवासी ठेकेदार के खिलाफ काम कराकर मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को बुलाकर पूछ ताछ में जूट गयी।पालपुर गांव के कोमल यादव पुत्र काशी यादव सोनभद्र जिला के गांव भालकुदर थाना कोन हाथीनाला से 35 मजदूरों को लेकर हरियाणा गया था। जहां मजदूरों से 22 दिन तक सरसों कटाई का कार्य किया।काम खत्म होने के बाद सभी मजदूरों को हरियाणा से वाराणसी लेकर आया।उसी दौरान चाय पान करने के बहाने बिना मजदूरी दिये गायब हो गया और मोबाइल बंद कर दिया।जिससे सभी मजदूर परेशान हो गये।किसी प्रकार सभी मजदूर निजी वाहन से शहाबगंज थाने पर पहुंच कर ठेकेदार के खिलाफ 2.50लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। वहीं मजदूर धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कोमल यादव ने पांच सौ रुपए प्रतिदिन देने की बात हुई थी। काम करने के दौरान कुछ धन मिला।शेष पैसा वाराणसी में देने की बात हुई लेकिन बिना पैसा दिए ठेकेदार गायब हो गया।हम लोग बिना पैसा लिए कैसे घर वापस जाय।परेशान होकर हम सभी लोगों ने थाने पर तहरीर दिया।वहीं थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि मजदूरों ने तहरीर दिया है। आरोपी को बुलाकर पूछ ताछ की जा रही है। मजदूरों के साथ न्याय किया जायेगा।
रिपोर्टर