विद्यालय भवन निर्माण में गुडवक्ता विहीन सामग्री उपयोग से ग्रामीणों ने किया विरोध
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 22, 2023
- 190 views
चंदौली, नौगढ़ ।। शुक्रवार को देवरा प्राथमिक विद्यालय परिसर में भवन निर्माण में गुडवक्ता विहीन सामग्री का उपयोग देखकर ग्रामीण नाराजगी दिखाते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से शिकायत किया जिसमें बताया गया कि भवन निर्माण उपयोग किए जाने वाले ईंट बालू गिट्टी थर्ड क्वाल्टी का है, इससे आने वाले समय में भवन गिर सकता है और कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है, इसलिए मैटेरियल की जांच कराने के बाद ही निर्माण कराया जाए, मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान परमानंद यादव सहित ग्राम वासियों ने जांच कि मांग कर कार्य को बन्द करा दिए हैं। इस दौरान कमला राजेश कौशल छोटेलाल झारखंडी रामबचन पारस संभू लोकेश रविन्द्र बाढू सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर