
चलती ट्रक में भीषण आग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 28, 2023
- 290 views
भिवंडी।। भिवंडी वाडा रोड़ पर शेलार गांव के नज़दीक भंगार से लदे एक ट्रक में भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है। इस आग के कारण ट्रक सहित ट्रक में लोड़ भंगार पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है। आग लगने की जानकारी मिलने पर भिवंडी पालिका के दमकल गाडी पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू आया और बाधित यातायात जाम से नागरिकों को राहत दिलाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी से भंगार लोड़कर ट्रक क्रमांक आर जे -19,जी सी 8334 वापी के रास्ते उड़ीसा की तरफ जा रहा था। शेलार गांव के नज़दीक इस ट्रक में अचानक आग लग गई। धीरे धीरे आग ने पूरे ट्रक को अपने चपेट में ले लिया। ड्राइवर ने आग पर नियंत्रण पाने के लिए ट्रक को सड़क किनारे पार्क किया था। किन्तु आग ने मात्र कुछ समय में ही अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर भिवंडी पालिका के अग्निशमन की दमकल गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है।
रिपोर्टर