
गर्भवती महिलाओं की करवा रही थी डिलीवरी पालिका के SMO ने करवाया मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 28, 2023
- 306 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर मजदूर बाहुल्य शहर होने के कारण यहां के स्लम क्षेत्रों में भारी संख्या में मजदूर सपरिवार रहकर जीवन यापन करते है। इन्हीं स्लम क्षेत्रों में फर्जी डाॅक्टर भी अपनी क्लीनिक चलाकर इन मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते रहे है। किसी प्रकार की वैद्यकिय सेवा की डिग्री नहीं होने के बावजूद भी गंभीर बीमारियों का उपचार, गर्भवती महिलाओं का उपचार और उनकी डिलीवरी करने की कई शिकायतें पालिका के वैद्यकिय विभाग सहित पालिका आयुक्त को मिल रही थी। पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, उपायुक्त (स्वास्थ्य) दीपक झिंजाड ने ऐसे फर्जी क्लीनिक व डाॅक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए आदेश वैद्यकिय सेवा विभाग के अधिकारियों को दी है। जिसके फलस्वरूप वैद्यकिय स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई शुरू की गई है। भिवंडी पालिका की वैद्यकिय अधिकारी डाॅ.प्रिया सुजित फडके ने अपनी टीम के साथ दौरा कर शांतिनगर परिसर के अमन मंजिल, के.जी.एन. चौक और गायत्री नगर बाबा होटल के पास से मेडिकल सेवा देने की डिग्री ना होने के बावजूद नूरजहां इसुब खान (50), नुसरत सुफियान खान, रिजवाना अशिफ खान को गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करवाते हुए पाया। इन तीनों महिलाओं के पास वैद्यकिय व्यवसाय हेतु कोई प्रमाण पत्र नहीं था और एलोपैथिक दवाईयां एव साहित्य का इस्तेमाल कर रही थी। पालिका के वैद्यकिय अधिकारी फडके ने तीनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने भादंवि की धारा 419,420 सहित महाराष्ट्र नर्सिंग होम रजिस्ट्रेशन व अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तपासे कर रहे है।
रिपोर्टर