
वाहन चोरी के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार एक मोटरसाइकिल सहित 6 ऑटो रिक्शा बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 28, 2023
- 365 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित होने के कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन की सुरक्षा को लेंकर चिंता व्याप्त है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध शाखा युनिट -2 भिवंडी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़, सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार, पुलिस उप निरीक्षक शिंगे, चव्हाण, वाघमारे सहायक पुलिस उप निरीक्षक चौधरी, रामचंद्र जाधव, तडवी, पुलिस हवलदार शेख, पाटिल यादव, सालवी,पुलिस नाईक जाधव डोंगरे, खताल, पुलिस सिपाही इंगले, घरत, ड्राइवर सालुंखे की टीम ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज वाहन चोरी के मामले की जांच कर रहे थे। इस दरमियान गुप्त सूचनादार से सूचना मिली की मोटरसाइकिल व ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश बंजारपट्टी नाका पर आ रहे है। अपराध शाखा की पुलिस ने बंजारपट्टी नाका के पास जाल बिछाकर गोरसाई स्थित सैनिक क्वार्टर में रहने वाले श्रीकांत बालु बागरवार (27) और धोडावडविली गांव निवासी निशांत मंगेश ह्रुकमाली (23) को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ के दरमियान नारपोली पुलिस थाना में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने इन बदमाशो से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों से अधिक पूछताछ करने पर वसई पूर्व के रहने वाले आकाश जयवंत पाटिल के साथ मिलकर रिक्शा चोरी करने की बात कबूल किया है। पुलिस ने इनके पास से अभी कुछ 6 ऑटो रिक्शा बरामद किया है जो वसई के विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई थी। वालीय पुलिस थाना में इन रिक्शा चोरी का मामला भी दर्ज है। पुलिस ने अभी तक जांच के दरमियान इनके पास से 3,95,000 रूपये कीमत के 6 रिक्शा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है और फरार आरोपी आकाश पाटिल के विरूद्ध पेल्हर पुलिस थाना में चार और वालीय पुलिस थाना में 2 कुल 6 मामले दर्ज है। जिसकी तलाश क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर