1 मई मजदूर दिवस के मौके पर श्रम कोड बिल 2020 वापस कराने का लिया संकल्प

चन्दौली डीडीयू नगर ।। 1 मई मजदूर दिवस जिंदाबाद, शिकागो के अमर शहीदों को लाल सलाम, 2020 श्रम कोड बिल वापस लो,₹429 केंद्रीय मजदूरी लागू करो, बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ, मनरेगा में 200 दिन काम ₹600 दैनिक मजदूरी लागू करो, एंटी भू माफिया की आड़ में गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाना बंद करो, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, सभी मजदूरों को सम्मानजनक रोजगार की गारंटी करनी होगी, दिल्ली में धरना पर बैठे महिला पहलवानों को न्याय देना होगा, भाजपा सांसद कुश्ती संघ के अध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजो, 2019 पुलवामा हमले की जांच कराओ, राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सुरक्षा की गारंटी करो आज नारों के साथ भाकपा माले अपने जिला कार्यालय काली महाल मुगलसराय से जुलूस निकालकर रिक्शा तांगा स्टैंड पर सभा किया गया

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत ने कहा कि पूरे देश में 1 मई मजदूर दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। मजदूरों ने शहादत देकर अपने अधिकारों को हासिल किया था लेकिन साम्राज्यवादी ताकतों की रथ हकती मोदी सरकार 2020 श्रम कोड बिल ले आकर मजदूरों के अधिकारों को छीन लिया 8 घंटे की जगह 12 घंटे के कानून को पारित कर श्रम की लूट की तरफ बढ़ती मोदी सरकार को रोकना होगा देश की बेटियों के ऊपर हमलावर मोदी सरकार का भाजपा सांसद कुश्ती संघ का अध्यक्ष जिसके ऊपर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज है हमारे देश की सम्मानित महिला पहलवानों ने धरना देकर गिरफ्तार कर जेल भेजो मांग कर रही है लेकिन बेशर्म मोदी सरकार उसे बचाने में लगी है 

नेताओं ने कहा कि मजदूरों मेहनतकश जनता की थाली से भोजन छीन लेने वाली मोदी सरकार को सबक सिखाना होगा एंटी भू माफिया कानून गरीबों के घरों को बुलडोज कर रहा है लाखों लाखों रुपए की गरीब परिवारों को नोटिस थमा कर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है भाकपा माले गरीब विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ सत्ता से बेदखल करने की लड़ाई के लिए आज मजदूर दिवस के दिन संकल्पित होकर सत्ता से उखाड़ फेंगेगी। 

मार्च व सभा को कामरेड श्रवण कुशवाहा, ठाकुर प्रसाद, अनीता , उमानाथ चौहान, चिंतेलाल, तूफानी गोंड, बिहारी, फूला, दिनेश सिंह, रज्जब अली, यूनूस सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे अध्यक्षता कामरेड सतनारायण सिंह संचालन कामरेड मेहंदी हसन ने किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट