
बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ करने वाले वायरमैन के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 02, 2023
- 263 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी ने बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ कर सार्वजनिक संपत्ति व कंपनी को नुकसान पहुंचाने वाले वायरमैन के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने नागांव, सागर प्लाजा होटल के सामने रहने वाले बन्ने सलाम अंसारी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 138, भादंवि की धारा 336,427 तथा सार्वजनिक मालमत्ता का नुकसान 1984 के कलम 3 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बन्ने सलाम अंसारी ने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर मिनी सेक्शन पीलर नंबर SZ -M- 44-427 का कुलुप तोड़कर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ करते हुए 15 हजार रूपये का नुकसान किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।
रिपोर्टर