बकाया पैसा मांगा तो मेडिकल स्टोर मालिक का फोड़ा सिर

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के रहनाल गांव में मेडिकल स्टोर चला रहे व्यक्ति द्वारा दवाइयों का बकाया पैसा मांगने पर ग्राहक ने उसका सिर फोड़ देने की घटना नारपोली पुलिस सीमा क्षेत्र में घटित हुई है। मेडिकल स्टोर के मालिक ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने रहनाल गांव निवासी प्रितेश माली के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मनीसूरत कंपाउंड, रहनाल गांव में पवन अनिल बल्लागट्टी का मेडिकल स्टोर की दुकान है। इसी परिसर के रहने वाले प्रितेश माली मेडिकल पर दवाइयां लेने आया हुआ था और इसके पूर्व भी 45 रूपये की दवाइयां ले जा चुका था। जिसका पैसा बकाया था। 29 अप्रेल रात्रि सवा आठ बजे प्रितेश माली मेडिकल स्टोर पर दवाइयां लेने आया था। इस दरमियान मेडिकल स्टोर के मालिक वल्लापेट्टी ने पिछला 45 रूपये बकाया पैसा मांगा। जिससे नाराज़ होकर माली ने दुकानदार को माॅ- बहन की गाली देते हुए दुकान के लकड़ी का दरवाजा तोड़ कर प्रवेश किया और हाथ से मुक्का मारते हुए टेबल से काउंटर निकालकर उसके सिर पर हमला कर दिया। उस हमले में उसके सिर पर गंभीर चोटे लगी है। जिसका उपचार स्वं इंदिरा उप जिला अस्पताल में चल रहा है। नारपोली पुलिस ने प्रितेश माली के खिलाफ गुनाह क्रमांक 382/2027 रजिस्टर करते हुए भादंवि की धारा 324,323,427,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट