बिल्डिंग में चल रहा था फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज ATS ने मारा छापा तो 5 वीं मंजिल से कूदा शख्स

भिवंडी।। शहर के गौरीपाडा परिसर स्थित एक इमारत में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा था। इस मामले की सूचना के बाद जब मुंबई एटीएस की टीम ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया। एक शख्स ने एटीएस से बचने के लिए इमारत की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी।इससे उसकी मौत हो गई। कूदने से पहले उसने काफी चीजें बगल वाले कंपाउंड में फेंक दी थी।

गौरतलब हो कि गौरीपाडा, इंदु कंपाउंड आजमी कंपाउंड के पांचवें मंजिल पर चल रहे फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ एटीएस ने किया है। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।एटीएस से बचने के लिए अंसारी मोहम्मद आजम अख्तर नामक व्यक्ति बिल्डिंग के पांचवें मंजिल की छत से छलांग लगा दी।

जिससे उसकी मौत हो गई। भोईरवाडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से सामान जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मुंबई एटीएस को सूचना मिली थी कि भिवंडी के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में गौरी पाड़ा स्थित आजमी अपार्टमेंट इमारत की पांचवीं मंजिल पर फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा है सूचना के बाद एटीएस ने देर शाम इमारत पर छापा मारा। इस दौरान एटीएस के छापे की भनक लगते ही अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को ऑपरेट कर रहे मोहम्मद आजम अख्तर अंसारी ने ATS की गिरफ्त से बचने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगी दी। छलांग लगाने से पहले उसने सारा सामान बगल के कंपाउंड में फेंक दिया था। 

भोईरवाडा पुलिस ने एटीएस के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप गणपति वांगणेकर की शिकायत पर मयत व्यक्ति मोहम्मद आजम अख्तर अंसारी सहित अन्य उसके साथियों के खिलाफ गुनाह रजिस्टर क्रमांक 90/2023 भादंवि की धारा 420, भारतीय वायरलेस टेलीग्राफ अधिनियम 1933 कलम 3,6, भारतीय टेलीग्राफ कायदा 1985 कलम 4,20,25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे / प्रशासन) एस.एस. रासकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट