तलेन में देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

राजगढ़ ।। शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर तलेन में अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, जिला राजगढ़ द्वारा पचोर तहसील इकाई के तत्वावधान में देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रतनसिंह मालवीय ने की, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव, विशेष अतिथि हरिसिंह केशवाल, पत्रकार मानसिंह यादव 'फौजी सरकार' तथा मुख्य वक्ता परिषद के संभागीय सह संयोजक बख्शी राकेश सक्सेना रहे। कार्यक्रम का संचालन परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा सत्यम ने किया।

देवार्चन के बाद प्रारंभ हुए कार्यक्रम में स्वागत व्याख्यान परिषद की पचोर तहसील इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश सक्सेना ने दिया जबकि आभार तहसील उपाध्यक्ष जितेन्द्र विश्वकर्मा ने माना। 

इस अवसर पर राकेश सक्सेना, राजेश शर्मा 'सत्यम', मानसिंह यादव, राजेन्द्र यादव 'राजा', प्रमोद सिंह सक्तावत, सतीश यादव-तलेन आदि पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत/सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में परिषद की पचोर इकाई के कोषाध्यक्ष गणेश राम बैरागी के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह राम कृष्ण यादव,विभाग पर्यावरण प्रमुख धर्मेंद्र बिन्झाणी, समाजसेवी सिद्धुलाल राठौर, राजेन्द्र माथुर, आचार्यगण सर्वश्री विष्णु पँवार, राजेन्द्र पँवार, रामसिंह उमठ, जसवंत सिंह उमठ, प्रभुनाथ सिंह , गोपाल यादव, कन्हैया लाल , दिनेश , दीदी सीमा जोशी, ममता सेंगर, रेखा चौहान सहित अन्य विद्यालय परिवार और भैया-बहिनों सहित शताधिक उपस्थिति रही। समापन पश्चात अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।

देवर्षि नारद का स्मरण कर वक्ताओं ने कहा कि नारद जी विश्व के सबसे पहले एवं सबसे आदर्श पत्रकार हैं। उनकी पत्रकारिता का लक्ष्य लोक कल्याण रहा है। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही पत्रकार जनता की सेवा, समाज जागरण एवं सच्चा सम्मान अर्जित कर सकते हैं। यही बात जन-जन तक पहुँचाने अखिल भारतीय साहित्य परिषद् प्रतिवर्ष ज्येष्ठ प्रतिपदा के दिन देवर्षि नारद जयंती मनाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट