लाल बावटा असंगठित कामगार संघटना द्वारा कामगार कार्ड वितरण व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 08, 2023
- 318 views
डॉ.कॉम.विजय कांबले ने दिया मजदूरों को सस्ते घर का आश्वासन
भिवंडी। भिवंडी मजदूर बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां पर मजदूरों के हक्क के लिए तथा उनके सुविधाओं के लिए सरकार उदासीन बनी हुई है। लेकिन इन मजदूरों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक्क की लड़ाई लड़ने के लिए डॉ.कॉम.विजय कांबले सदैव खड़े रहते है। इसी कड़ी में भिवंडी के असंगठित कामगारों के लिए डॉ.कॉम.विजय कांबले द्वारा मजदूरों का पंजीकरण करवाया जा रहा है। पंजीकरण होने के बाद कामगार कार्यालय से इन मजदूरों को कामगार कार्ड मुहैय्या कराया जायेगा। इस कार्ड से कामगारों को शासन की तरफ से दर्जन भर से ज्यादा सुविधाओं का लाभ लेने का अवसर प्राप्त होगा।
बतादें की रविवार को गोपाल नगर स्थित दांडेकर स्कुल के सभागृह में लाल बावटा असंगठित कामगार संघटना द्वारा कामगारों को कामगार कार्ड वितरण व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 200 महिला पुरुष मजदूर उपस्थित थे। डॉ.कॉम.विजय कांबले ने सभी को मार्गदर्शित करते हुए कहा की सरकार को हम मजदूरों पर विशेष ध्यान देना चाहिए अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो हम एकजुट होकर आंदोलन,धरना मोर्चा करके अपना हक्क जरूर लेंगे। साथ ही बढ़ती महंगाई,सरकार की कामगारों के प्रति उदासीनता,बढ़ते हुए गैस के दाम और मुख्यतः भिवंडी शहर में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के बढ़ते हुए बिल को लेकर सभी जनता को एक साथ एक मंच पर लेकर जन आंदोलन तथा कामगारों के लिए सस्ते घर बनाकर कर देने का आश्वासन भी दिया है। इस अवसर पर डॉ.कॉ.विजय कांबले,कॉ.विजय लोलवार, कॉ.इक़बाल खान,कॉ.अरविन्द जैसवार, कॉ. शकील अंसारी,ज्योति वाघे,रमा अंकम,शिवम् मिश्रा,राजेश यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर