नशा विरोधी टीम ने सवा आठ लाख रुपये कीमत का प्रतिबंधित गुटखा किया जब्त

भिवंडी। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर के गोदामों में गुटखा माफियों द्वारा दूसरे राज्य से प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला लाकर इकठ्ठा कर रखा जाता है। यहीं से ठाणे, मुंबई , पालघर व अन्य शहरों में इसकी सप्लाई भी की जाती है। हालांकि एफडीआई व स्थानीय पुलिस ऐसे गोदामों पर आऐ दिन छापेमारी कर लाखों रूपये कीमत के पान मसाला व प्रतिबंधित गुटखा को जब्त करती रही है। इसके बावजूद भी तमाम पान टपरियों इसकी बिक्री बड़े स्तर पर होती है। ठाणे के अम्लीय पदार्थ विरोधी पथक , गुन्हे शाखा, ठाणे शहर पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि भिवंडी के गुलजार गैबीनगर, नूरानी मस्जिद के पास भारी मात्रा में प्रतिबंध पान मसाला व गुटखा रखा गया है। पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने गैबीनगर गुलजार नगर स्थित बिल्कीस अपार्टमेंट, बिल्डिंग नंबर 1611, गाला नंबर 30 व मोमिन खतीजा हुसैन के गाला, गुलजार नगर में छापा मारा। इस दरमियान 8,20,515 रूपये  के प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा को पुलिस ने जब्त किया है। शांतिनगर पुलिस ने पुलिस हवलदार विक्रांत महादेव पालांडे की शिकायत पर वकार मंजूर अंसारी (29) के खिलाफ भादंवि की धारा 328, 188, 272,273 सहित अन्न सुरक्षा और मानके अधिनियम 2006 के कलम 26(2),27(2),59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश मोरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट