सवा चार लाख रूपये के आभूषण व रेडीमेड कपड़े की दुकान से नकदी चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 08, 2023
- 165 views
भिवंडी ।। शहर के दो विभिन्न क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने बंद मकान और दुकान को निशाना बनाते हुए 4 लाख 17 हजार 500 रूपये कीमत के आभूषण व रेडीमेड कपड़े की दुकान से नकदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस थाना के न्यु आजाद नगर स्थित शबाना अपार्टमेंट के पहले मंजिल फ्लैट नं. 101 में रहने वाली सालेहा सलीम अंसारी ने अपने रहते घर के चैनल गेट व ताला बंदकर अपने भाई से मिलने के लिए अंधेरी गई थी। बंद घर का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने चैनल गेट व दरवाज़े की कुंडी तोड़ कर घर में प्रवेश किया और बेडरूम के आलमारी में रखा 67,500 रूपये कीमत के सोने का आभूषण चोरी कर लिया। इसी तरह भिवंडी शहर पुलिस थाना के नवी चाल, महालक्ष्मी हाईट्स के पहले मंजिल पर स्थित श्री साईबाबा ट्रेडर्स नामक रेडीमेड कपड़े की दुकान का लोहे की ग्रील और मुख्य दरवाज़ा तोड़ कर अज्ञात व्यक्ति प्रवेश किया और दुकान के कंप्यूटर टेबल के दो ड्रावर में रखा 3,50,000 नकद रूपये चोरी कर लिया। दुकान मालिक जयकुमार सहजूमल थेरानी इसकी शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर