विगत कई वर्षों से रेलिंग विहिंन पुलिया का नहीं हुआ मरम्मत

अलीम हाशमी 

चंदौली चहनिया ।। क्षेत्र के महुअर गांव स्थित मटियरा गांव से हरधन जुड़ा जाने वाले महुअर रेलिंग विहीन पुलिया विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। आयें दिन आने जाने वाले राहगीरो को चोटहिल होने की संभावना बनी हैं।  इस पुलिया मार्ग से दर्जनों गांवों के लोगो का आवागमन होता रहता है । कई बार साईकिल व बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहन  नहर में गिर कर दुर्धटना के शिकार हो चुके है । ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी बनवाने की जरूरत नही समझी गयी । वहीं कैथी,पुरा सोनहुला में भी पुलिया का रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मुख्य मार्ग से ग्रामीण बलुआ से डेरवा,महुअर, विशेश्वरपुर, मटियरा, मोलनापुर,हरधन जुड़ा,विजयी के पुरा,पुरागनेश, चकरा,सोनबरसा कैथी,पहाड़पुर, उतड़ी, समुदपुर,छपरा, नाथूपुर,टांडा सहित दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता है ।पुल पर रेलिग न होने के कारण अक्सर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है । कई बार स्कुल जाने वाले छात्रों व अन्य आने जाने वाले राहगीर रेलिंग विहीन पुलिया से नहर में गिर कर चोटिल हो चुके है । ग्रामीणों का कहना है कि कई बार  अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों  से गुहार लगाने के बावजूद इसका मरम्मत कराने की जरूरत नही समझी गयी । लोग इसमे गिरकर चोटहिल हो जाते है । ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए रेलिंग विहीन पुलिया को दुरुस्त कराये जाने की मांग की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट