
पानी टँकी से गिरकर मजदूर बुरी तरह से घायल
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 09, 2023
- 158 views
चंदौली, चहनिया ।। क्ष्रेत्र के इटवा गांव में नमामि गंगे जल मिशन के तहत कार्य कर रहे मजदूर 27 वर्सीय राजबीर पानी टँकी से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया । ग्रामीणों की मदद से उसे चन्दौली जिला चिकित्सालय के लिए भर्ती कराया । कम्पनी द्वारा बिना सेफ्टी बेल्ट के कार्य कराये जाने पर घटना घटने से ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है ।
इटवा गांव में नहर के पास नमामि गंगे जल जीवन मिशन के तहत पानी टँकी निर्माण का कार्य डिजायर कंपनी जेइनफ्रा द्वारा कराया जा रहा है । मंगलवार को सुबह दस बजे बरेली के गिलौरी गांव निवासी राजबीर पुत्र कल्लू पानी टंकी पर टाप ब्रिंस पर संट्रीग बांधने का कार्य कर रहा था । पैर फिसलने से 50 फुट के उपर से जमीन पर गिरने से बुरी तरह से धायल हो गया । वही कार्य कर रहे मजदूरों ने भागकर ग्राम प्रधान सिद्धार्थ कुमार मोर्य को जानकारी दी । प्रधान ने तत्काल घायल मजदूर को चंदौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां मजदूर का उपचार चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा कार्य कर रहे मजदुरो को सेफ्टी बेल्ट भी नहीं दिया गया है। पानी टंकी का निर्माण बांस से कराया जा रहा है। जिसमें मजदूर जान जोखिम में डालकर कार्य करने को मजबूर है ।
रिपोर्टर