मानसून पूर्व आपदा प्रबंधन समीक्षा के लिए भिवंडी महानगर पालिका व पुलिस प्रशासन की आपात बैठक

भिवंडी।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार और पिछले साल शहर में होने वाली आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए शहर में आपातकालीन स्थिति पैदा होने पर मानसून पूर्व आपदा प्रबंधन समीक्षा बैठक आयोजन पालिका प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, पालिका उपायुक्त ( आरोग्य) दीपक झिंजाड मौजूद थे।इस अवसर पर प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हास ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में समुद्र के स्तर में वृद्धि और भारी बारिश के कारण आपातकालीन स्थिति में संबंधित विभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में सामग्री, उपकरण और जनशक्ति के साथ तैयार रहने का आदेश दिया। नझराना कंपाउंड शिवाजी चौक, नदीनाका, नारली तालाब स्कूल, अजय नगर, जकात नाका, काकुबाई चाल, ईदगाह रोड, अजमी नगर आदि निचले, पहाड़ी और ऊंचे क्षेत्रों में भूस्खलन की स्थिति में और पानी भरने या बाढ़ की स्थिति में वायरलेस सुविधा के साथ आपातकालीन कक्ष की तैयार करने की घोषणा की। जिससे वहां की स्थिति की तत्काल जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी तथा इसकी रिपोर्ट मुख्य आपातकालीन कक्ष एवं संबंधित अधिकारियों को भी उपलब्ध होगी। ऐसे में नुकसान से बचने के लिए संबंधितों को सतर्क रहने, नागरिकों के जीवन व माल की सुरक्षा के लिए अपने आप को तैयार रखने के लिए आह्वान किया। पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने कहा कि आपात स्थिति में सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करना बहुत जरूरी है। इसलिए हम सभी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सहयोग के लिए तैयार है। इस दरमियान पालिका के उपायुक्त दीपक जिंझाड, उपायुक्त प्रणाली घोंगे, शहर अभियंता सुनील घोगे, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र कुमार डोंगरे,सहायक आयुक्त प्रीति गाडे, सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, संबंधित विभागों के सभी प्रमुख, टोरेंट पावर के अधिकारी और विविध प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट