कृष्णगढ़ बभनगावां गांव से बाइक पर लदे साठ लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज धराया

भोजपुर ब्यूरो चीफ रमेश उपाध्याय की रिपोर्ट

   

बड़हरा ।। ।प्रखंड के कृष्णगढ़ पुलिस ने बभनगावां गांव से बुधवार को बाइक पर लदे साठ लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज बभनगावां गांव के सोनू उपाध्याय बताया गया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शराब धंधेबाज बहुत दिन से शराब के कारोबार कर रहा था।जहां पुलिस को सूचना मिलते ही बभनगावां गांव स्थित धंधेबाज घर मे छापेमारी कर शराब के साथ रंगेहाथ गिरफतार किया है।तथा उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि शराब कारबारी तथा शराब पीने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।छापेमारी मे थाना प्रभारी विवेक कुमार दरोगा संदीप कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट