बबुरा फोरलेन पर चेक पोस्ट तथा फूहां एसीपी सिंगला प्लांट सड़क समीप से दस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त एफआईआर दर्ज

भोजपुर ब्यूरो चीफ रमेश उपाध्याय की रिपोर्ट

   

बड़हरा ।। ।थाना क्षेत्र के बबुरा कोईलवर फोरलेन पर देर शाम मंगलवार व बुधवार दोपहर को फूहां एसीपी सिंगला प्लांट सड़क समीप से खनन पदाधिकारी, बबुरा चेक पोस्ट पदाधिकारी तथा स्थानीय थाना प्रभारी जयंत प्रकाश ने दस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया है।जिसमे सात ट्रैक्टर मंगलवार देर शाम तथा तीन ट्रैक्टर खनन पदाधिकारी ने बुधवार के दोपहर जब्त किया था।हालाकि सभी ट्रैक्टर चालक चकमा देकर भागने मे सफल रहे।पुलिस के मुताबिक सभी जब्त ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर बिक्री करने के लिए छपरा की ओर जा रही थी।जहां बबुरा चेक पोस्ट पदाधिकारी तथा स्थानीय पुलिस के सूचना मिलते ही सभी ट्रैक्टर जब्त करने के साथ ही वाहन मालिक के खिलाफ व जुर्माना वसूलने के एफआईआर दर्ज कराया है।पुलिस के कारवाई से बालू माफियों व वाहन चालक मे अफरातफरी के साथ हड़कंप व्याप्त है।बताते चले कि खनन विभाग व स्थानीय पुलिस हजारों वाहन जब्त करते रहें लेकिन अवैध व ओवरलोड बालू की ढुलाई थमने का नाम नहीं ले रहा। इस फोरलेन पर चौबीस घंटे दिन व रात अवैध कारोबार फल फूल रहा है।इसका मुख्य वजह पासिंग गिरोह के सैंकडो़ सरगना बताया गया है।छापेमारी मे थाना प्रभारी जयंत प्रकाश,दरोगा रितेश दूबे, खनन पदाधिकारी,बबुरा चेक पोस्ट पदाधिकारी सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट