सरगम बार में पुलिस का छापा, 4 महिला वेटर अश्लील हरकतें करती हुई गिरफ्तार

भिवंडी।।भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 अंर्तगत विभिन्न क्षेत्रों के बारों में महिला वेटर व बार बालाओं द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए अश्लील हरकतें करने के कई मामले प्रकाश में आ चुके है। गत दिनों कोनगांव पुलिस ने राजनोली गांव में चालू स्वागत बार एंड रेस्टोरेंट्स तथा किराना बार एंड रेस्टोरेंट्स पर छापामार कई लड़कियों व महिलाओं को ग्राहकों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए हिरासत में लिया था। इसी तरह नारपोली पुलिस ने दापोड़ा रोड़ पर स्थित सपना बार एंड रेस्टोरेंट्स में छापामार कर 13 लड़कियों को अश्लील हरकतें करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में सरगम बार एंड रेस्टोरेंट्स में एक बार फिर नारपोली पुलिस ने छापामार कर 4 महिला वेटर को ग्राहकों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी की देवजीनगर, नारपोली स्थित सरगम बार एंड रेस्टोरेंट्स में महिला वेटरों द्वारा ग्राहकों के साथ अश्लील हरकतें कर रही है। कल गुरूवार रात 11 बजे के दरमियान पुलिस के एक दल ने उक्त बार में छापा मार कर महिला वेटर तस्लीम मोहम्मद जमाल शेख ( 36),रजिया अत्तर अली मंडल खातून (35), जोत्सना दुलाल अधिकारी (43) और सपना सलीम अंसारी (38) को ग्राहकों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। पुलिस ने इस होटल के मैनेजर अभिषेक जितेन्द्र सिंह (29), कैसियर भीमा शंकर चौडप्पा पाटोले (45) और पुरूष वेटर सनातन भास्कर महाराना (32) सहित सभी चारो महिला वेटरों को गिरफ्तार किया है। इसके आलावा पुलिस हवलदार जनार्दन शिवाजी बंडगर की शिकायत पर होटल मैनेजर, कैसियर, वेटर और चार महिला वेटरो के खिलाफ गुनाह रजि.क्रमांक 401/2013, भादंवि की धारा 294,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट