भिवंडी क्राइम ब्रांच ने साढ़े चार लाख रूपये के 45 मोबाइल फोन नागरिकों को सौंपे

भिवंडी।। भिवंडी में मोबाइल फोन की छिनौती, चोरी, लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने पिछले 15 दिनों से लगातार बदमाशों पर कार्रवाई जारी रखी थी। इस दरमियान लोगों से जबरन चोरी व लूट किया गया 4 लाख 48 हजार रुपये के 45 मोबाइल फोन जब्त किया। जिसे क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त निलेश सोनवणे की प्रमुख उपस्थिति में नागरिकों को सौंप दिया गया है। गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से नागरिकों से जबरन मोबाइल फोन छीन लेने की घटनाएं घटित हो रही थी। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सहायता पुलिस निरीक्षक विजय मोरे, सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार, पुलिस नाइक सचिन जाधव, पुलिस सिपाही भावेश घरत, अमोल इंगले,महिला पुलिस नाईक माया डोंगरें, श्रेया खताल आदि ने सी.ई.आय. आर.प्रणाली के साथ-साथ मोबाइल नंबरों के IMEI नंबर का उपयोग करते हुए जांच की और अनेक अपराधियों को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया। नागरिक भी अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई। उपस्थिति लोगों ने पुलिस प्रशासन द्वारा किये उतम कार्य के लिए धन्यवाद दिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट