भिवंडी के केमिकल गोदामो में भीषण आग, दस से अधिक गोदाम जलकर राख

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के रहनाल ग्राम पंचायत के लक्ष्मी कंपाउंड स्थित शहा वेअर हाउस व देशमुख वेअर हाउस में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है। यह आग इतनी भयानक था कि पांच किलोमीटर दूरी तक धुआँ के काले बादल दिखाई दे रहे थे।‌ इस आग्निकांड में लगभग दस से बारह गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो चुके हैं। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल की दो गाडियां पहुंचकर आग बुझाने में कार्य में लगी हुई है। किन्तु आग की भयानकता देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त डोंगरे, नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल व राजस्व विभाग के मंंडल अधिकारी अतुल नाईक,तलाठी सुधाकर कामडी ने कल्याण व ठाणे महानगर पालिका के अग्निशमन दल को सूचना देकर दमकल गाडियां मंगवा ली है। वही पर स्थानीय पानी टैंकर मालिकों द्वारा पानी उपलब्ध करवा कर आग बुझाने में मदद किया जा रहा है। परन्तु केमिकल से भरे ड्रमों उड़कर दूसरे गोदामों पर गिरने से आग अन्य गोदामों को अपने चपेट में ले रही है। अभी तक पास के एक खुले मैदान में खड़े दो ट्रक जलकर राख हो चुके है। एक पानी के टैंकर चालक ने आग वाले स्थान से रसायनों से भरा टैंकर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।सौभाग्य से इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। भिवंडी फायर ब्रिगेड के अधिकारी कमलाकर कनाते ने बताया की आग बुझाने में लगभग दस घंटे का समय लग सकता है। गनीमत यह रही की आग के कुछ दूर स्थित वाफेकर कंपाउंड के कच्ची झोपड़ियों में अगर पहुंच जाती तो बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जस सकता था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट