दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल एक किसान की हुई मौत

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला अंतर्गत भभुआं कुदरा पथ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन हुए घायल एक किसान की मौत। मिली जानकारी के अनुसार सोनहन थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी 45 वर्षीय संतोष उपाध्याय सोनहन बाजार से अपने गांव बाइक से लौट रहे थे, जैसे ही वह सादे कवई  गांव के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार युवक सोनहन थाना क्षेत्र के बरहुली निवासी प्रभाकर उपाध्याय पिता काशीनाथ उपाध्याय करमचट थाना क्षेत्र के शिवपुर की अपनी मौसी  एवं बहन के साथ आ रहे थे। जहां आमने सामने बाइक की टक्कर हो गई जिसमें सभी गिरकर बुरी तरह से  घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। तो वही मौके पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने संतोष उपाध्याय को रौद डाला जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जिसे आसपास के लोगों द्वारा उन्हें उठाकर इसकी सूचना परिजनों को देते हुए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित करने के बाद पंचनामा के साथ शव का अंत्य परीक्षण कर परिजनों को सौंपा गया।। मौके पर पूर्व भाजपा विधायिका रिंकी रानी पांडे समाजसेवी टिंकल तिवारी सहित सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट