
पटना ने बनारस को 2-1 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 27, 2023
- 150 views
कैमूर ।। जिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्व० रामाधार तिवारी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल रवि रौशन अकैडमी पटना बनाम विवेक एकेडमी बनारस के बीच खेला गया खेल के पहले हाफ में दोनों टीमों के तरफ शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोलकर खेल की बराबरी पर रहा सेकंड हाफ में पटना के 3 नंबर की खिलाडी रविकांत ने 59 वें मिनट में गोल कर अपने टीम को फाइनल में पहुँचाया ,प्लेयर ऑफ द मैच अमन कुमार ,पटना को मिला वही रविवार को मुजफ्फरपुर बनाम पटना के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा
खेल के आयोजक संजय तिवारी हॉकी टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष रवि सिंह, संरक्षक अजीत कुमार सिंह वही खेल प्रारंभ होने से पहले मुख्य अतिथि जयप्रकाश तिवारी, सत्येंद्र सिंह,संजय कुमार खेल निदेशालय बिहार सरकार नरेश चौहान डिप्टी डायरेक्टर खेल निदेशालय बिहार सरकार, मुस्ताक अहमद महासचिव हॉकी बिहार , इकबाल अख्तर भोजपुर हॉकी संघ के सचिव सत्येंद्र तिवारी ओम प्रकाश हॉकी कोच कैमूर, नरेंद्र सिंह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हॉकी मौजूद रहे।निर्णायक की भूमिका रवि कुमार एवं अनुज कुमार व रामबली कुमार तो कमेंट्री के भूमिका में रहे अखिलानंद कवि जी ,कमेटी के सदस्य पिंटू यादव,नखड़ू खरवार,आफताब अहमद संदीप तिवारी,सतेंद्र तिवारी सहित कई वरिष्ठ लोग एवं दर्शक मौजूद रहें।
रिपोर्टर