हॉकी के फाइनल मुक़ाबले में पेनाल्टी स्ट्रोक से मुजफ्फरपुर ने पटना को 5-4 से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा


कैमूर : जिले के रामगढ़ प्रखंड  स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को  स्व० रामाधार तिवारी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रवि रौशन एकेडमी पटना बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला  गया इस मैच के मुख्य अतिथि जदयू नेता अजीत सिंह रहे। खेल के पहले हाफ और सेकेंड हॉफ तक दोनों टीम गोलरहित रही । अंततः पेनाल्टी  स्ट्रोक के जरिये  मुजफ्फरपुर ने पटना को 5-4 हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी रतन कुमार को दिया गया व,प्लेयर ऑफ द मैच रवि रौशन अकेडमी पटना के खिलाड़ी रिशु कुमार, खेल के आयोजक संजय तिवारी  हॉकी टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष रवि सिंह, संरक्षक अजीत कुमार सिंह नरेश चौहान डिप्टी डायरेक्टर  खेल निदेशालय बिहार सरकार, सत्येंद्र तिवारी  नरेंद्र सिंह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हॉकी मौजूद रहे।निर्णायक की भूमिका रवि कुमार एवं अनुज कुमार व रामबली कुमार ,राहुल शुक्ला तो कमेंट्री के भूमिका में रहे जमुना सिंह , कमलाकर तिवारी,कौशल कुमार सिंह शंकर यादव प्रेमचंद सिंह,अनिमेष हर्षबर्धन उर्फ बिपुलन तिवारी,असलम अंसारी,राधेश्याम यादव, पिंटू यादव,नखड़ू  संदीप तिवारी,सतेंद्र तिवारी अछैबर साह ,अखिलानंद कवि जी,अमित कुमार श्रीवास्तव,अनिल सिंह सहित कई वरिष्ठ लोग एवं दर्शक मौजूद रहें। रामगढ़ की धरती पर पहली बार हॉकी टूर्नामेंट होने पर आयोजक संजय तिवारी एवं कमेटी के अध्यक्ष रवि सिंह सहित कमेटी को लोगों ने खूब सराहा 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट