अलीनगर चकिया तिराहे के पास जला ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 09, 2023
- 116 views
चन्दौली ।। अलीनगर पावर हाउस से संबंद्ध चकिया रोड स्थित अमोघपुर गांव के समीप लगा ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक शुक्रवार को धूधू कर जलने लगा। हालांकि स्थानी लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पा लिया गया। जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। हालांकि बिजली कर्मियों के मरम्मत के बाद देर शाम विद्युत आपूर्ति बहाल हुई।
अमोघपुर गांव के समीप चकिया रोड पर लगा ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर तेज तपिस व ओवरलोड के कारण अचानक धूधू कर जलने लगा। इसकी जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। लोगो को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने किसी प्रकार केवल को जोड़कर देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बाहर की जिससे लोगों को राहत की सांस मिली।
रिपोर्टर