कुर्बानी के लाया पाड़ा के कारण दो पक्षों में मारपीट व पथराव 9 जख्मी, पुलिस का लाठी चार्ज

भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर परिसर के बिलाल नगर में कुर्बानी के लिए लाया गया पाड़ा ( भैंसा) को बांधने के लिए हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट होने तथा पथराव करने की घटना घटित हुई है। हालात बेकाबू होते देख शांतिनगर पुलिस और एस आरपी के जवानों ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर‌ना पड़ा। हालांकि दोनों पक्षों में मारपीट व पथराव होने के कारण लगभग 9 लोग जख्मी हुए हैं। जिसमें से 5 लोगों की हालत नाजुक होने के कारण कलवा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शाहिल सिद्दीकी, अताउल्लाह खान, मोहम्मद मुस्तकीम, वसीम सिद्दीकी, इम्तियाज़ सिद्दीकी, मुस्तकीम सिद्दीकी, सगीर अंसारी, अरफात शेख, फैजान इज़हार अंसारी आदि लोग जख्मी हुए है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के लिए मोहम्मद अली इसरारूउद्दीन सिद्दीकी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बिलाल मस्जिद के पास राजेन्द्र कंपाउंड में रहने वाले सोनू, मोनू, और बबलू ने बकरीद में कुर्बानी के लिए पाड़ा (भैसा) लाया था और उसे मोहम्मद अली इसरारूउद्दीन सिद्दीकी के कारखाने में जाने वाली पानी की प्लास्टिक पाइप लाइन में बांध कर रखा था। जिसके कारण पानी की‌ पाइप लाइन टूट गयी। कारखाना मालिक सिद्दीकी ने इसकी शिकायत करने बबलू के पास गये थे। जिससे नाराज़ होकर बबलू, मोनू, और सोनू ने लोहे की सलाई, लकड़ी के डंडे और लात घुसे से मारा और घायल कर दिया।‌ तीनों के खिलाफ उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिससे नाराज होकर कल साढ़े आठ बजे के दरमियान फरदीन खान, मोनू उर्फ नसीम करीम उल्ला खान, बबलू उर्फ अताउल्ला खान, इमरान फरीदी,जलील, फरीदी के पिता और 10 से 15 लोग मिलकर इसरारुद्दीन सिद्दीकी के लड़के मोहम्मद अली के कारखाने के सामने इकठ्ठा कर इम्तियाज़, मोहम्मद वसीम को गाली देते हुए लकड़ी के बैट, सलाई, डंडे से हमला कर दिया। वही पर भीड़ के सकल में उनके साथ आऐ 10 से 15 लोगों ने कारखाने के पतरे व खड़ी मोटर साइकिल पर पथराव किया। जिसके कारण काफी नुकसान पहुंचा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस व एस आरपी जवानों ने पहुंच कर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। शांतिनगर पुलिस ने दंगा करने वाले 6 नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 143,147, 148,149,324 336,504,427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक बडगिरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट