भगवानपुर प्रखंड के दो उपचुनाव में विजेता हुए मुखिया को वीडियो ने दिलाया गोपनीयता की शपथ

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


कैमूर ।। मंगलवार को भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में हुए उपचुनाव के निर्वाचित मुखिया विजेताओं को भगवानपुर प्रखंड कार्यालय भगवानपुर वीडियो चंद्र भूषण कुमार द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाया गाय आपको बता दें कि विगत समय में जैतपुर पंचायत व पहाड़िया पंचायत में उपचुनाव हुआ था। जिसमें पहाड़िया पंचायत  से उषा देवी ने निर्वाचित  तथा जैदपुर से राजेंद्र प्रसाद ने मुखिया पद से बाजी मारे। जिसको लेकर आज प्रखंड कार्यालय भगवानपुर  में शपथ पद और गोपनीयता की शपथ भगवानपुर वीडियो के  द्वारा दिलाई गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट