मोटरसाइकिल का संतुलन खोने से जीजा साले हुए घायल

प्रखंड संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मोटरसाइकिल के संतुलन खोने से जीजा साले हुए घायल। मिली जानकारी के अनुसार शाहबाजपुर निवासी पप्पू सिंह उम्र 23 वर्ष पिता स्वर्गीय रामेश्वर सिंह अपने गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के रास्ते मोटरसाइकिल से ट्रैक्टर का बंपर सही कराने के लिए कुदरा जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर पीछे में बैठे हुए उनके साले करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली ग्राम वासी रितेश कुमार पिता दिनेश सिंह ट्रैक्टर का बंपर पकड़े हुए थे। जिस क्रम में कर्मा पेट्रोल पंप के समीप आते-आते ट्रैक्टर का बंपर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे कि मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग घायल हो गए। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा थाना प्रशासन को सूचित करने के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा औपचारिक इलाज करने के उपरांत पप्पू सिंह की स्थिति को गंभीर देखते हुए, हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट