मास्टरमाइंड के होनहार छात्र आकाश केलकर का NEET की परीक्षा में हुआ चयन

तलेन ।। मास्टरमाइंड स्कूल तलेन के होनहार छात्र आकाश केलकर ग्राम शहद खेड़ी का NEET की  परीक्षा में चयन हुआ है छात्र आकाश केलकर का यह  चयन संघर्ष में सफलता को प्रदर्शित करता है कक्षा 11वीं में पढ़ाई के दौरान एक्सीडेंट में पिता की मृत्यु होने के बाद अपने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर  पास की  और  अब  NEET परीक्षा में चयन हुआ ।     

बिना कोचिंग के पाई सफलता

आपको यह भी बता दे की आकाश ने किसी महंगे कोचिंग से मार्गदर्शन ना लेकर अपनी संस्था मास्टरमाइंड स्कूल तलेंन के अपने शिक्षको  के मार्गदर्शन में घर से ही NEET की परीक्षा की तयारी की और सफलता प्राप्त की।

आकाश केलकर ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था डायरेक्टर  राकेश यादव, प्राचार्य नरेंद्र सिंह सिसोदिया, फिजिक्स के शिक्षक  बंटी शर्मा , जीव विज्ञान के शिक्षक  श्याम प्रजापति, रसायन के शिक्षक  माखन राजपूत एवं अपनी माता जी को दिया। विद्यालय परिवार ने होनहार छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्र एवं परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट