
आश्रम स्कूल के कर्मचारियों का विशाल जुलूस भिवंडी तालुका में किया प्रवेश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 19, 2023
- 343 views
आन्दोलनकारियों ने महामार्ग पर बैठकर किया भोजन
मुंबई नासिक हाईवे पर यातायात बाधित
भिवंडी।। राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को किए गए मौखिक वादों को पूरा नहीं करने के बाद आदिवासी आश्रम स्कूल के कर्मचारियों का विशाल मोर्चा भिवंडी में प्रवेश कर गया है.13 जून को नासिक से शुरू हुआ मोर्चा कसारा घाट से निकलकर शुक्रवार को ठाणे जिले में प्रवेश किया.इस दरमियान स्थानीय कई शिवसेना पदाधिकारियों ने मोर्चा के एक शिष्ट्मंडल को लेकर आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित से चर्चा की। किन्तु मंत्री द्वारा मौखिक आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अडिग है और जब तक सरकार मांगों को पूरा करने के लिए सर्कुलर जारी नहीं करती है तब तक विशाल मोर्चा शुरू रहेगा। इस प्रकार के दृढ़ संकल्प संगठन की अध्यक्षता रूपाली अंधाले ने व्यक्त किया है।
शुक्रवार से शहापुर तालुका में डेरा डाले हुए प्रदर्शन कारियों ने सोमवार सुबह भिवंडी तालुका में दाखिल हुए। मुंबई नासिक हाईवे पर स्थित कासणे में अपना दोपहर का ब्रेक लिया है और मुंबई-नासिक हाईवे पर खाने के लिए कतार लगने से ट्रैफिक बाधित हो गया था.पडघा पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक को सिंगल लेन में तब्दील करने से वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम का कुछ हद तक सामना नहीं करना पड़ा।
महाराष्ट्र राज्य भर से आए आदिवासी विकास विभाग के दिहाड़ी मजदूरों के विशाल मोर्चा का आज सातवां दिन है।
आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित ने शुक्रवार को मंत्रालय में हुई चर्चा में मौखिक वादा किया था लेकिन सोमवार शाम 4 बजे तक सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने उनसे संपर्क नहीं किया । इस प्रकार की जानकारी अध्यक्षता रूपाली अंधाले ने दिया है। संगठन की पदाधिकारी योगिता पवार ने इस बात पर रोष व्यक्त किया है कि तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारी भीषण गर्मी की परवाह किए बिना सात दिनों तक सड़कों पर उतर कर पैदल चल रहे हैं तब भी सरकार द्वारा सहानुभूति नहीं दिखाई जा रही है।
रिपोर्टर