जर्जर इमारतों का पानी व बिजली सप्लाई खंडित

भिवंडी।। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मानसून के पूर्व जर्जर इमारतों को मनुष्य विहीन करने तथा बिजली पानी सप्लाई खंडित करने के लिए पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे तथा उपायुक्त ( अतिक्रमण) दीपक जिंझाड ने सभी प्रभाग अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। तदुपरांत जर्जर इमारतों के बिजली व पानी सप्लाई खंडित की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव, कार्यालयीन अधीक्षक मकसूम शेख व उनकी टीम ने गुलजार नगर व गैबीनगर स्थित तीन जर्जर इमारतों के बिजली पानी सप्लाई खंडित कर दिया था। आज‌ मंगलवार को प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली, कार्यालयीन अधीक्षक मिलिंद पलसुले व बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे ने नवी बस्ती स्थित सी -2 अ वर्ग की अतिधोकादायक व जर्जर मकान क्रमांक 447/0 के बिजली व पानी सप्लाई खंडित कर दिया है। जर्जर व धोखादायक इमारतों पर लगातार हो रही कार्रवाई से नागरिकों में हड़कंप मचा हुआ है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट