दो दिन के भीतर एक टेंपों व चार मोटरसाइकिल चोरी

भिवंडी।।भिवंडी शहर तथा शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार वाहन चोरी के मामलों में वृद्धि हुई है। जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में पिछले दो दिनों में अज्ञात चोरों ने विभिन्न क्षेत्रों से एक टेंपों व चार मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। वाहन मालिकों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ठाणे शहर के रहने वाले पंकज मनसुख लाल शहा ने अपनी 15 हजार रूपये कीमत की स्कूटी कारीवली गांव के जे व्ही कंपाउंड लाॅक पर पार्किंग किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। भोईरवाडा पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह भिवंडी शहर पुलिस थाना के जैतून पुरा निवासी अलत्मश नवीद अंसारी ने अपनी 25 हजार रूपये कीमत की होंडा कंपनी की स्कूटी को अपने रहते घर के नीचे पार्किंग किया था। जिसे चोर ने रात्रि के दरमियान चोरी कर लिया गया है। शांतिनगर पुलिस थाना के सलामत पुरा निवासी शफीउज्जमान अब्दुल कय्युम अंसारी ने कासिम पुरा परिसर में 10 हजार रूपये कीमत की एक्टिवा को पार्क किया था। सुबह ही अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस थाना के कामतघर निवासी महालक्ष्मी लक्ष्मीनारायण गरदास ने 20 हजार रूपये कीमत की स्कूटी को मनेश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने के सामने पार्किंग किया था तथा वर्तक नगर ठाणे के रहने वाले रविंद्र शिवराम सालुंके ने काल्हेर स्थित राज लक्ष्मी कंपाउंड में 80 हजार रूपये कीमत की टाटा कंपनी की टेंपों को पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। स्थानीय पुलिस ने वाहन मालिकों की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट