चिलमबाजों पर पुलिस कस रही है शिकंजा दूसरे दिन की कार्रवाई में 8 नशेड़ियों पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 20, 2023
- 288 views
भिवंडी।।शहर को नशामुक्त करने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नशेड़ियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है। तदुपरांत रविवार को स्थानीय पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गांजा पी रहे 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर गुनाह दाखल किया गया था। सोमवार के दिन भी कार्रवाई कर सार्वजनिक जगहों पर गांजा पीते हुए 9 नशेड़ियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस थाना ने क्लासिक होटल के पीछे बीड़ी में गांजा भर कर पी रहे चांदबाबू नाजिर राईन, भंडारी कंपाउंड से शाहीद मोहम्मद कलाम अंसारी और चौथानी कंपाउंड से लियाकत मुनीजर अली को हिरासत में लिया है। इसी तरह निजामपुरा पुलिस ने म्हाडा कालोनी से महताब अहमद अंसारी तथा चौथे निजामपुरा परिसर के बारादरी होटल के नजदीक से जिशान अशफाक अंसारी को नशीले पदार्थ पीते हुए गिरफ्तार किया है। शांतिनगर पुलिस ने फातमा नगर से रेहान अहमद सरदार अहमद अंसारी तथा तबरेज सुलतान अंसारी को गांजा पीते हुए रगेहाथ गिरफ्तार किया है। भोईरवाडा पुलिस ने म्हाडा कालोनी से फरदीन अहमद नसिम अहमद को गांजा पीते हुए हिरासत में लिया है। स्थानीय पुलिस ने सभी चिलमबाजों के विरूद्ध अमली पदार्थ विरोधी कायदा कलम 1985 के कलम 8(क) 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चिलमबाजों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से कई चिलमबाज सार्वजनिक स्थानों से नदारद हो चुके है।
रिपोर्टर